
बेमौसम बारिश से जगह जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफ़र करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है जोगिया खण्ड के बभनी बाजार से बैजनथा जानें वाले सड़क पर हल्की सी बारिश के बाद भी सड़क पर जलजमाव रहता है जल-जमाव की इस से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है बता दें बभनी बाजार से लगभग 10 गांव को जोड़ने वाली सड़क है चाहे भटमलआ भपसी बैजनथा और खिरकिया नकाही जाना हो इस वजह से यह बभनी बाजार काफी अतिव्यस्त चौराहा है बावजूद इसके सड़क निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है जिससे राहगीरों व वाहन चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन इस सड़क पर जलजमाव से लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं स्थानीय बभनी प्रधान प्रतिनिधि महबूब खान जी का कहना है हम विभाग को क ई बार लिखित रूप से दिया गया लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे यहां के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है बारिश के दौरान यहां सड़कें जल मग्न हो जाते हैं