जिला कलेक्टर और विधायक को जलापूर्ति के लिए सौंपा ज्ञापन
संवाददाता कोजराज परिहार
जिले की ग्राम पंचायत धोबा के राजस्व गांव रातडिया की ढाणी, नीम की ढाणी और मगरे की ढाणी के वासिंदे पीने के मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं, सरकारें नए भारत निर्माण के नित नई योजनाएं ला रही हैं, नई नई घोषणाएं कर रही हैं वहीं रातडिया, नीम और मगरे की ढाणी के निवासी आजादी के 77 साल बाद भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, जूझ रहे हैं , मीठे पानी के अभाव में लोग प्यासे मर रहे हैं।
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में सरकारें पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर रही हैं वहीं आज युग में पीने के पानी का भी अभाव है।
सरकारी नलकुंपों में पानी खारा है, इन्सान तो क्या मवेशी तक नहीं पीती हैं। पंचायत मुख्यालय से पाइप लाइन बिछाकर मीठे पानी का कनेक्शन दिया गया है लेकिन उसमें भी पानी चोरी करने के लिए अवैध कनेक्शन कर लिए हैं जिसके कारण हमें आज तक पानी नहीं मिला,लोग एक हजार से पन्द्रह सौ रुपए के टैंकर डलवाने के लिए मजबूर है ।
आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक महोदय, जिला कलेक्टर महोदय और सम्बधित विभाग को ज्ञापन सौंपकर पानी की भयंकर समस्या हल करने की अपील की।