
आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने दोबारा मतगणना की मांग की है उन्होंने नौ ई वी एम खराब होने की जानकारी जिलाधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर को दी, पत्र में उन्होंने लिखा है कि आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बूथ संख्या 309, 433 फतेहपुर सिकरी विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 237, 318 खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 145, 202,279 फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 304, 158 कार्य नहीं कर रही थी