कोरबा। बुधवारी बाजार रात करीब 12 बजे सिलेंडर फटने से अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई दुकान जलकर खाक हो गई है।
आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी अनुसार इस घटना में तीन दुकानों में आग लगी थी एक दुकान पूजा सामग्री वाला, एक होटल और एक कपड़ा दुकान था। गनीमत हैं कि दुकान में कोई नही था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।