– मतगणना के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
भिवानी, 02 जून। जिलाधीश नरेश नरवाल ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश नरेश नरवाल ने अपने आदेशों में कहा है कि चार जून को जिला के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी। जो इस स्थान पर काफी संख्या में भीड एकत्रित होने की सम्भावना है। इस दौरान शरारती / असामाजिक तत्वों द्वारा इसका फायदा उठाकर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित किया जा सकता है। इस लिए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी के साथ तुरन्त प्रभाव से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
जिलाधीश ने लोहारु के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मपाल (मो० -9812148807), भिवानी के नायब तहसीलदार अंकित कुमार (मो० 8681904353), खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिवानी अमित कुमार (मो0- 8901445086) व नायब तहसीलदार बहल गोरव रोजरा (मो०- 9467622560) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा जिलाधीश श्री नरवाल ने पुलिस विभाग से अशोक कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, लोहारू(मो० 8814011404), निरीक्षक सत्यनारायण प्रबन्धक थाना शहर, भिवानी(मो0 8814011410), निरीक्षक, राजपाल प्रबंधक थाना सिविल लाईन भिवानी(मो० 8814011411) व निरीक्षक, सुरेश प्रबंधक थाना यातायात भिवानी (मो० 8814011422) को ड्यूटी इंचार्ज नियुक्त किया है।
जिलाधीश नरेश नरवाल ने अपने आदेशों में कहां है कि इस दौरान ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट समस्त कार्यवाही नियमानुसार करे व यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी न्यायालय के आदेशों की उल्लंघना ना हो।