गोविंदपुर:-गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को गोविंदपुर वन सीमा क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर, हरनारायनपुर एवं गोविंदपुर में अवैध रूप से गैर लाइसेंसी आरा मशीनों के चलने की शिकायत पर वन विभाग की एक टीम ने संचालित अवैध आरा मशीनों पर छापा मारा और कई आरा मशीन सहित लकड़ी जब्त कर वन विभाग की टीम ने अपने साथ ले गए. विभाग की टीम की छापेमारी के दौरान आरा मशीन पर हड़कंप मच गया. वनपाल अरविंद रजक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविंदपुर, विशुनपुर एवं हरनारायणपुर में बड़े पैमाने पर गैर लाइसेंसी अवैध आरा मशीनों का संचालन हो रहा है जो वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम जिसमें शामिल नवादा एवं रजौली के द्वारा अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की गई जहां मौके पर तीन अवैध आरा मशीनों का संचालन होता पाया गया जो सभी अवैध आरा मशीनों को उखाड़ कर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया तथा मौके पर मिली लकड़ी को भी जब्त किया गया. अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई…..
नवादा से रंजन कुमार की रिपोर्ट…..