
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने खटीमा कोतवाली पहुंच किया खुलासा, खटीमा के टेडाघाट व इस्लामनगर में बंद घर में हुई चोरी मामले में दो महिलाओ समेत दो पुरुष आरोपी किए गिरफ्तार, चोरों के पास से एक स्कूटी व बाइक समेत चोरी के पीली धातु के 154.56ग्राम आभूषण व सफेद धातु के 801.5 ग्राम आभूषण किए बरामद,दो अन्य मुख्य आरोपी अभी फरार,कुल 15 के लाख के आभूषण बरामद,चोरी का अन्य सामान व फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी,खुलासे में एसपी क्राइम, सीओ,कोतवाल,एसएसआई, थानाध्यक्ष झनकईया,बाजार चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस बल व एसओजी रही शामिल,गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ खटीमा सहित पीलीभीत में कई मुकदमे दर्ज,एसपी क्राइम ने खुलासा करने वाली टीम की करी सराहना