
जिला अनूपगढ़ में घरेलू दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।पिश्ले तीन दिन पूर्व की घटना है।घरेलू विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया,जिसमे दंपति सहित तीन अन्य सदस्य को चोट आई है।दो दिन राजकीय चिक्तसाल अनूपगढ़ में उपचार के बाद गंगानगर रेफर कर दिया था।जिसमे एक गर्भवती महिला के साथ भी काफी मारपीट की गई है।पुलिस थाना अनूपगढ़ में परिवाद दिया था परंतु पुलिस द्वारा को उचित कार्यवाही नहीं की गई।जबकि दूसरी तरफ परवादी पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है।कुलमिलाकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट पर पुलिस द्वारा कोई कारवाही नही की जा रही।