Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की दबकर मौत

रीठी थाना अंतर्गत बड़गांव और हीरापुर गांव के बीच की घटना, जांच में जुटी पुलिस

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

ट्रैक्टर ट्राली में गल्ला लोड करके बड़गांव की ओर से रैपुरा तरफ जा रहे एक ट्रेक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई, जिसमें दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत सलैया पुलिस चौकी के ग्राम बड़गांव व हीरापुर गांव के बीच गुरूवार सुबह करीब ग्यारह बजे बड़गांव की ओर से रैपुरा की तरफ ट्रैक्टर ट्राली में अनाज लेकर जा रहा चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क से नीचे उतरकर खेज जा गिरी। बताया गया कि घटना में ग्राम मलघन निवासी 30 वर्षीय अनिल चौधरी पिता लखन चौधरी की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!