
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के चैनपुर प्रखन्ड के मझुंई पंचायत के चीताढ़ी गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ग्रामिणों ने काम रोक दिया है और ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी के लिए एक छोटी पुलिया का निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला ठिकेदार से कहने पर ठिकेदार का जवाब आया की हम पुलिया का निर्माण नही कराएंगें बाद में आप लोग रोड काटकर बनालेना वहीं चीताढ़ी गांव निवासी छोटे लाल का कहना है कि जब हमने कहा की यहां पर दस गांवों का पानी का निकासी होता है तो ठीकेदारी ने कहा की ज्यादा बोलोगे तो एफ आई आर कर देगें धमकी दीया की फांसा देगें जब की बरसात के मौसम में दस गांवों का पानी का निकासी का मात्र एक यही रास्ता है पानी नही निकासी होने पर पुरे गांव में पानी भरजाता है ग्रामिणों का कहना है कि जब तक पानी निकासी का सही विकल्प न ही होता काम शुरू नहीं होगा