धूम-धाम से मनाई गई सीता नवमी
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा बाबा सोमनाथ धाम हण्डौर शुक्लन में माता सीता का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम में प्रान्त मातृशक्ति प्रमुख पूनम पांडे ने बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से माता सीता ने जीवन में आए हुए संकट का धैर्य के साथ सामना किया था उसी प्रकार हमें भी देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए हम बहनों को देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों को जड़ से समाप्त करना होगा इसके लिए हमें राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान करना होगा। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला सम्पर्क प्रमुख बृजेश शुक्ल, जिला मंत्री नागेन्द्र शुक्ल , जिला दुर्गा वाहिनी सहसंयोजिका बिन्दु शर्मा, गुलाब कली सरोज, निकलेश गौतम, मझिली सरोज , रीना और समाज सेवी संजय शुक्ल, प्रमोद शुक्ल, अभय शुक्ल,राहुल शुक्ल, नंचुशुक्ल, राजेश शुक्ल, गुड्डे शुक्ल, हरिओम शुक्ल गोसाईं बाबा मोहित मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे ।