छत्तीसगढ़ शासन में पहली बार वन मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाल रहे केदार कश्यप की सक्रियता ने वन विभाग में एक नया कीर्तिमान रच दिया । श्री कश्यप ने मिशन मोड पर काम करवाकर अपने विभाग के उर्जावान कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से तेंदूपत्ता खरीदी में रिकार्ड कायम कर दिया ।
सुकमा जिले ने तो आजादी के बाद पहली बार इतिहास रच दिया , मेहनतकश तेंदूपत्ता संग्राहकों ने हरे सोने के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है ।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस उपलब्धि को विष्णुदेव साय सरकार के प्रयासों का नतीजा बताया, और कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने संग्राहकों को इस सीजन में 5500 रू का भुगतान करने का वादा किया था जो पूरा किया जाएगा । राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कृत संकल्पित है ।