कौशिक नाग-कोलकाता-तापस राय के समर्थन में उत्तर कोलकाता में नरेन्द्र मोदी का रोड शो, जानें किस रूट में कब है रैली
28 मई यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तर कोलकाता में रोड शो होगा. रोड शो का शुरुआत श्यामबाजार से सिंथी तक तय किया गया है. प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर कोलकाता उत्तर के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ इसी रूट पर रोड शो करेंगे . पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर से पहले बीजेपी का बंगाल में तूफानी प्रचार अभियान जारी है. इस बार चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जनसभाएं ही नहीं बल्कि उत्तर कोलकाता में रोड शो भी करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री रोड शो से प्रत्याशी तापस रॉय के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे. उनका शेड्यूल और यात्रा कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है. अब तक पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 28 मई यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तर कोलकाता में रोड शो होगा. रोड शो का शुरुआत श्यामबाजार से सिंथी तक तय किया गया है. प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर कोलकाता उत्तर के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ इसी रूट पर रोड शो करेंगे और वहां से तापस राॅय के समर्थन में वोट मांगेंगे. नरेन्द्र मोदी अगले दिन 29 को बारासात और बारुईपुर में दो सार्वजनिक बैठकें करने वाले हैं. इसी दिन वह बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान भी समाप्त हो जाएगा.लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बारानगर से लंबे समय तक तृणमूल विधायक रहे तापस रॉय ने पार्टी बदल ली और भाजपा में शामिल हो गए. साल्ट लेक स्थित बीजेपी मुख्यालय में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के हाथों से गेरुआ झंडा थमाया गया. कुछ ही दिनों बाद उन्हें भाजपा द्वारा कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकित किया गया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर ताॅपस राय का चुनाव प्रचार जारी है. तृणमूल नेता सुदीप बनर्जी के साथ तापस राॅय के रिश्तों में कड़वाहट के बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
2,500 1 minute read