कस्बे के पांच छात्र नेशनल स्तर पर चयनित
सुमेरपुर हमीरपुर। महोबा के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रथम सब जूनियर थ्रो बाल प्रतियोगिता में कस्बे के दिग्विजय पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यह सभी खिलाड़ी 28 मई को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पटियाला जाएंगे।
दिग्विजय पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर रवि गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को महोबा जनपद के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य स्तरीय थ्रोबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला थ्रोबाल संघ महोबा ने किया। इस प्रतियोगिता में कस्बे के दिग्विजय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।जिसमें इस स्कूल के कक्षा आठ के छात्र कृष्णा,साहिल,सौरेश, सौरभ व शुभम ने सफलता प्राप्त की और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चयन किया गया। सफल खिलाड़ियों को एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सम्मानित किया। साथ ही इनके कोच रवि गुप्ता को सम्मानित किया गया। कोच ने बताया कि सभी सफल खिलाड़ी थ्रोबाल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर 28 मई को पटियाला पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। छात्रों के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर स्कूल की प्रबंधक सुमन सिंह सहित शिक्षकों ने खुशी जताई है।