Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरेंराजनीति

गोरखपुर में संवेदनशील बूथों का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सतर्कता बरतने का दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। गोरखपुर जिले के कुछ इलाके भी इस लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। मंगलवार को SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर इन क्षेत्रों का आज निरीक्षण कर और मातहतों को सतर्कता बरतने का दिए निर्देश।

गोरखपुर। एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर का संवेदनशील बूथों पर औचक निरीक्षण किया हुआ, तत्पश्चात सरयां तिवारी में स्थित नबल्स एकेडमी में स्कूल फोर्स के ठहराव स्थली का जायजा लिया गया, उसी क्रम में खजनी सीओ कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी व सभी थानाध्यक्षो की बैठक बुलाई गई , आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ , क्षेत्र में विवादित बूथों पर अपराधी प्रबृत्ति के लोगो को पाबंद करने का शख्त निर्देश दिया गया । खजनी क्षेत्र में एसएसपी गौरव ग्रोबर सहित एसपी साउथ व दक्षिणांचल के सभी क्षेत्राधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टगत सभी अति संवेदनशील बूथ बेलूडीहा ,घईसारा ,
खजनी सरयां तिवारी इत्यादि स्थलों का निरीक्षण किया। जहां भौगोलिक स्थिति का जायजा लिए ,सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण हुआ , क्षेत्रीय अधिकारी को पैनी नजर बनाए रखने का निर्दर्श दिया गया ,विवादित लोगो पर 107,16 की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया , विवादित लोगो को चिन्हित किये जाने की बात कही गई। उसी कड़ी में एसएसपी गौरव कुमार ग्रोवर खजनी क्षेत्राधिकारी कार्यलय में साउथ के सभी पुलिस अधिकारियों के बीच चुनाव को लेकर महत्व पूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करने का निर्देश दिए ,और सभी विवादित स्थलों का निरीक्षण जांच कर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार , सीओ खजनी ओंकार दत्त तिवारी ,सीओ बांसागंव ,सीओ गोला एसओ खजनी गौरव रॉय कन्नौजिया, एसओ हरपुर बुदहत विशाल उपाध्याय , एसओ सिकरीगंज ,बांसागंव मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!