बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
17 मई को स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर जिले के मतदाताओं को करेंगी जागरूक।रोड शो एवं मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन।
रोड शो समाहरणालय परिसर से अपराह्न 03.30 बजे प्रारंभ होगा, जो मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, रेडक्रॉस चौक, पावर हाउस होते हुए स्थानीय ऑडिटोरियम (प्रेक्षागृह) जाकर समाप्त होगा।
रोड शो के उपरांत स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया जायेगा जागरूक।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के तहत राज्य स्पीप आईकॉन लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर का दिनांक-17.05.2024 को पश्चिम चम्पारण, बेतिया में आगमन हो रहा है। इस दौरान सुश्री मैथिली ठाकुर रोड शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगी।
नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 मई को स्टेट स्वीप आईकॉन, सुश्री मैथिली ठाकुर का जिले में आगमन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रोड शो समाहरणालय परिसर से अपराह्न 03.30 बजे प्रारंभ होगा, जो मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, रेडक्रॉस चौक, पावर हाउस होते हुए स्थानीय प्रेक्षागृह जाकर समाप्त होगा। इसके उपरांत प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गीत-संगीत के माध्यम से स्टेट स्वीप आईकॉन लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर मतदाताओं को जागरूक करेंगी।
#ElectionCommissionofIndia
#मतदान_का_महात्यौहार_बिहार_है_तैयार