
http://(मोहरसिंह)नोहर जिला, हनुमानगढ़,राजस्थान। हनुमानगढ़ जिलें की उप तहसील फेफाना थाना अंतर्गत चक 25 एनटीआर में मारपीट के मामले को लेकर पुलिस थाना फेफाना में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस थाना फेफाना में हाजिर होकर संतोष कुमार पुत्र जगनाथ निवासी 25 एन टी आर ने पुलिस को बताया कि दिनांक 15.05.2024 को मैं और मेरे दो भाई रणजीत और संतोष अपनी दुकान पर नोहर गए हुए थे और रामसिंह किसी काम से बाजार गया हुआ था। संतोषकुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे बड़े लड़के ने मुझे फोन पर बताया कि करीबन शाम 4.30 बजे देवा के साथ मारपीट की है और गले से तीन तौला की चांदी की चैन तोड़ ले गए,जिनमे श्यामलाल/जगनाथ और हरिसिंह/जागनाथ और 2,3 लड़के HR 51A B 8287 ऑल्टो कार में सवार थे ,जिनके पास धारदार हथियार थे, साथ ही बताया कि लड़ाई मारपीट के वीडियो प्रार्थी के पास हैं। लिखित रिपोर्ट में बताया गया है कि जब लड़के की मम्मी लड़के को बचाने के लिए गई तो उन्हे भी उठा लेने की धमकी दी । रिपोर्ट में बताया गया है कि लड़के की मम्मी और बड़ा भाई देवा को उठाकर घर लाए तो देवा बेहोश था और शरीर पर चोटों के निशान थे। देवा को राजकीय चिकित्सालय नोहर में भर्ती करवाया गया,चोट ज्यादा होने का अंदेशा होने पर देवा को जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मौजूदा समय ने देवा जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ में उपचाराधीन हैं। परिवाद में लिखा गया है कि आरोपी लोग परिवार को मारने की धमकी दे रहे है,जिसके लिए अलग से मदद की मांग की गई हैं। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना फेफाना इंद्राजसिंह कर रहे हैं।