Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

मतदाता जागरूकता अभियान

पहले मतदान फिर जलपान

आज सरफराज इंटर कालेज बभनी बाजार के छात्र तथा छात्राओं द्वारा 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक मतदाता जागरूकता अभियान रैली का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद जोगिया। एवं विधालय के प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान द्वारा छात्र तथा छात्राओं के माध्यम से अधिक मतदान करने के लिए एक रैली के माध्यम से संदेश दिया यह रैली विधालय से लेकर बभनी बाजार होते हुए भटमलआ भपसी बैजनथा होते हुए कोटिया खिरकिया के रास्ते बभनी बाजार तक लाया गया इस रैली श्री कमला प्रसाद जोगिया sdi प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान डॉ अनुपम सिंह नवरत्न चौधरी अनिल यादव अहमद अंसारी राहुल मिश्रा समस्त सम्माननीय विधालय परिवार उपस्थित थे आज सरफराज इंटर कालेज बभनी बाजार के छात्र तथा छात्राओं द्वारा  होने वाले 25 मई को होने वाला लोकसभा चुनाव में  होने मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया

मतदाता जागरूकता अभियान रैली के संचालक श्री कमला प्रसाद जोगिया खण्ड शिक्षा अधिकारी

प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान द्वारा छात्र तथा छात्राओं के माध्यम से लोगों को लोकसभा चुनाव में अधिक मात्रा में वोट करने के लिए जागरूक किया

यह रैली विधालय से निकल कर भटमलआ भपसी बैजनथा होते हुए कोटिया खिरकिया बभनी बाजार तक गया बड़े ही सुचारू रूप से श्री कमला प्रसाद sdiजोगिया प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान डॉ अनुपम सिंह नवरत्न चौधरी अनिल यादव अहमद अंसारी राहुल मिश्रा पंकज राय संजय यादव  समस्त सम्माननीय विधालय परिवार उपस्थित रहे

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!