
आज सरफराज इंटर कालेज बभनी बाजार के छात्र तथा छात्राओं द्वारा होने वाले 25 मई को होने वाला लोकसभा चुनाव में होने मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया
मतदाता जागरूकता अभियान रैली के संचालक श्री कमला प्रसाद जोगिया खण्ड शिक्षा अधिकारी
प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान द्वारा छात्र तथा छात्राओं के माध्यम से लोगों को लोकसभा चुनाव में अधिक मात्रा में वोट करने के लिए जागरूक किया
यह रैली विधालय से निकल कर भटमलआ भपसी बैजनथा होते हुए कोटिया खिरकिया बभनी बाजार तक गया बड़े ही सुचारू रूप से श्री कमला प्रसाद sdiजोगिया प्रधानाचार्य श्री अतहर अली खान डॉ अनुपम सिंह नवरत्न चौधरी अनिल यादव अहमद अंसारी राहुल मिश्रा पंकज राय संजय यादव समस्त सम्माननीय विधालय परिवार उपस्थित रहे