Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

नागपुर

ब्रांडेड कं• के नाम पर ग्राहको से छल।

नागपुर शहर मे ब्रांडेड कं•के नाम पर नकली खाद्य तेल बेचते हुए पकडे गये। पुलिस को इस विषय मे खबर मिली थी कि फारचून एवं किंग्स नामक ब्रांड से नकली खाद्य तेल बाजार मै बेचा जा रहा है।पुलिस को सूचना मिली थी कि ईतवारी तेलीपुरा परिसर मे लक्ष्मी आयल स्टोर मे कुछ ब्रांडेड कं•’के नाम पर नकली खाद्य तेल का कारोबार चल रहा है।सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने छापामार कर आरोपियो को नकली तेल पैकिंग करते व बेचते हुए पकड़कर गिरप्तार कर लिया। इस दौरान तेल से भरे हुए टीपे खाली टीन,कं• के ब्रांड के स्टिकर,वजन करने की मशीन सहित लगभग 1•53लाख के माल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बताया जाता है कि नकली खाद्य तैल का कारोबार करने वालो मे बासुदेवलाराम खंडवानी,बगडगंज निवासी व्यापारी व उसके दो अन्य साथी शामिल थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!