
कुशीनगर हाटा, सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों ने जहां भाग लिया वहीं इस रैली में ब्लॉक क्षेत्र की स आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं, नगर पालिका परिषद हाटा के समस्त कर्मचारी और तहसील के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम में तहसीलदार नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार सुनील सिंह अधिशाषी अधिकारी बीनू सिंह, सीडीपीओ एवं प्रभारी बीडीओ लेखपाल रामेंद्र त्रिपाठी प्रदीप गुप्ता संजीवन मिश्र पंकज भारद्वाज सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।