
शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने अपनी प्रतिभा से रच दिया इतिहास
फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट
फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के अंतर्गत जहानाबाद कस्बे के वीवीएम इंटर कॉलेज के बच्चो ने सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंकों से अपने माता पिता वा गुरुओं सहित विद्यालय का नाम रोशन किया आपको बताते चलें की सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को अपना परिणाम घोषित किया जिसमे जनपद में अलग अलग विद्यालय के बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सफलता से जनपद का नाम रोशन किया उसी क्रम में जहानाबाद में संचालित वीवीएम एजुकेशन सेंटर के हाईस्कूल वा इंटरमीडिएट के बच्चो ने अपनी सफलता से विद्यालय का नाम रोशन किया जिसमे प्रियांशी ओमर 95 प्रतिशत ,आयुषी जैन 93 प्रतिशत ,अनुष्का सिंह 93 प्रतिशत ,मानवी सचान 92 प्रतिशत ,आस्था वर्मा 92 प्रतिशत ,तेजस्वी चौरसिया 91 प्रतिशत अंकों से विद्यालय के नाम रोशन किया और अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ उत्तम, प्रधानाचार्या विभा मिश्रा वा समस्त आध्यापको को दिया बच्चो ने बताया की अध्यापकों के कुशल निर्देशन में हमने यह सफलता प्राप्त की है