Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा

प्राथमिकता के साथ समयावधि में लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

 

(जावेद खान ब्यूरो पन्ना):- कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ टीएल एवं जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का प्रति सप्ताह निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत नियमित रूप से एल-1 स्तर पर लंबित शिकायतें अटेंड कर गुणवत्ता एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से बंद कराने के निर्देश भी दिए। अधिक संख्या में लंबित शिकायतों वाले विभागीय अधिकारियों को अभियान चलाकर 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों सहित समस्त लंबित प्रकरणों को इस सप्ताह प्रभावी रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
कलेक्टर श्री कुमार ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मानदेय वितरण व अन्य व्यय संबंधी भुगतान की जानकारी भी ली। निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों के लॉगबुक के आधार पर पीओएल के भुगतान के निर्देश दिए। इस संबंध में सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अनुविभाग एवं तहसीलदार स्तर पर वाहनों के डीजल भुगतान संबंधी कोई पेंडेंसी न रहे। इसके अलावा गत विधानसभा निर्वाचन के विभिन्न लंबित भुगतान भी अविलंब कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन से संपर्क करें और समय पर शिकायतों व समस्याओं का निराकरण कराएं। प्रत्येक माह की 05 तारीख तक भ्रमण गतिविधि की जानकारी भी प्रस्तुत करें। अधिकारियों को विभागीय सस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण के लिए भी ताकीद किया। सभी लोक सेवा केन्द्रों पर गरीब, अशिक्षित, दिव्यांग व बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों की अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए कहा। उन्होंने इस वर्ष जनवरी माह से अब तक पूर्ण निर्माण कार्यों तथा आगामी जून माह तक पूर्ण होने वाले कार्यों की सूची तैयार कर अवगत कराने की बात कही। उन्होंने बुन्देलखंड विशेष पैकेज अंतर्गत निर्मित तालाबों और अन्य संरचनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित करने तथा आम जनता से विनम्रतापूर्वक व्यवहार कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिले की समग्र विकास योजना तैयार करने के संबंध में तथा विभाग स्तर पर भविष्य में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा। अवमानना याचिकाओं की समीक्षा के दौरान निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से वांछित जवाबदावा प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

सिमरिया एवं ककरहटी उपार्जन केन्द्रों पर दें विशेष ध्यान

कलेक्टर श्री कुमार ने टीएल बैठक में गेहूं एवं सरसों व मसूर के समर्थन मूल्य पर उपार्जन संबंधी जानकारी लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सिमरिया एवं ककरहटी उपार्जन केन्द्रों पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में निरंतर मॉनीटरिंग कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने व लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा। उपार्जित स्कंध के तत्काल परिवहन व भण्डारण के निर्देश दिए। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन रूट चार्ट अनुसार परिवहन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की समीक्षा भी की गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर परिवहन के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने नगरीय निकायों के अवरूद्ध कार्यों की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिले से संबंधित शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। बताया गया कि गत दिवस अजयगढ़ में दो दिवसीय आधार शिविर आयोजित कर नवीन आधार बनाने एवं अपडेशन की कार्यवाही की गई है।
केन-बेतवा परियोजना में मुआवजा राशि का करें वितरण
कलेक्टर ने केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जिले के 8 ग्रामों में कुछ हितग्राहियों को मुआवजा वितरण की कार्यवाही पूर्ण न होने के संबंध में जानकारी लेकर एसडीएम एवं राजस्व अमले को समस्या का निराकरण कराने तथा जमीन एवं नामांतरण विवाद व बैंक खाता अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसी तरह रेल परियोजना अंतर्गत पन्ना-सतना रेलखण्ड के भू-अर्जन प्रकरण व राशि अवार्ड एवं अन्य विवरण की जानकारी लेकर रेलवे स्टेशन भवन निर्माण में किसी भी समस्या पर तत्काल अवगत कराने के लिए कहा। जिला शिक्षा अधिकारी को शिविर के जरिए छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी पात्र विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करने के लिए भी कहा। साथ ही द्वितीय चरण में स्वीकृत चार सीएम राइज स्कूल के जमीन आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह कृषि महाविद्यालय के अस्थाई छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पर्यटन निगम को पुराना कलेक्ट्रेट महेन्द्र भवन परिसर पूर्णरूपेण रिक्त कर सौंपा जाना है। इसके लिए पूर्व में संचालित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी तत्काल पुराना दफ्तर रिक्त कराने की कार्यवाही कर अवगत कराएं। उन्होंने सांसद एवं विधायक निधि से महेन्द्र भवन परिसर में वकीलों की बैठक व्यवस्था के संबंध में पूर्व में की गई आवश्यक कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण से सभी नगरीय निकायों में कचरा प्रसंस्करण इकाई एवं कचरा वाहन की उपलब्धता संबंधी जानकारी लेकर एसडीएम एवं तहसीलदार को सीएमओ के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए।


निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की ली जानकारी
कलेक्टर ने जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित अन्य निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा मझगायं बांध में वन विभाग के अवरोध संबंधी समस्या का निराकरण होने के बारे में अवगत कराया गया। इसी तरह डायमण्ड पार्क के भूमि समतलीकरण कार्य में वन विभाग से संबंधित मुद्दों की जानकारी ली। उन्होंने श्री जुगल किशोर इंडोर स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्य, मंदिर परिसर में सामुदायिक व जनसुविधा के विकास कार्य, जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में वन विभाग की अनुमतियां, यादवेन्द्र क्लब में डायमंड म्यूजियम की डीपीआर, निर्माणाधीन सकरिया हवाई पट्टी, किलकिला रिवर फ्रण्ट इत्यादि के बारे में जानकारी ली। सीएमओ ने श्री जुगल किशोर लोक निर्माण के संबंध में तैयार की गई डीपीआर के बारे में अवगत कराया। बैठक में बंगाली समाज के विस्थापित लोगों को पट्टों का वितरण कार्य सहित धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की मूर्ति स्थापना के वर्क ऑर्डर, नगर पालिका परिषद पन्ना के नवीन भवन के लिए बायपास डाकघर के निकट जमीन आवंटन, आयुष अस्पताल इत्यादि के बारे में जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक जिला-एक उत्पाद के तहत ऑवला के जीआई टैग की कार्यवाही के बारे में पूछा। अधीक्षक भू अभिलेख को वन से राजस्व ग्राम बनाए गए पुखरा एवं न्यू झालर ग्राम के निवासियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।


थोक सब्जी मण्डी के लिए करें स्थल का चयन
कलेक्टर ने कहा कि शहर के बीचों बीच स्थापित थोक सब्जी मण्डी परिसर के स्थान पर शहर के बाहर अन्य स्थल पर थोक सब्जी मण्डी के लिए स्थल का चयन करने की कार्यवाही की जाए। इससे शहर में यातायात सुगम बन सकेगा। अटल पार्क में जन सुविधा के विकास, हाउसिंग बोर्ड के पुनर्घनत्वीकरण, नवीन दशहरा मैदान के स्थान चिन्हांकन एवं विकास, नवीन बस स्टैण्ड, पहाड़ीखेरा के निकट बनने वाले हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट, गुनौर एवं पवई क्षेत्र में स्थापित होने वाले दो नवीन सीमेंट प्लांट, सभी नगरीय निकायों में विधिवत तरीके से साइनेज बोर्ड लगाने, जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए टेक्नीशियन की पदस्थापना, छत्रसाल स्टेडियम के निर्माण कार्य इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। प्राणनाथ मंदिर परिसर में संचालित आयुष औषधालय को पुराने तहसील परिसर में स्थानांतरित करने के संबंध में जिला आयुष अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रकरणों का अविलंब निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!