
*दिन दहाड़े चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नगदी सहित जेवरात पर किया हाथ साफ*
सिंगोली । नगर सहित क्षेत्र में चोरियो की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों वार्ड 10 लादुराम जंगम के यहां चोरों ने रात्री में नगदी सहित जेवरात की चोरी की थी। चोरों ने एक बार फिर से गुरुवार की भरी दोपहरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली के वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत बाबु पिता शंभूदयाल व्यास के सूने मकान में चोरों ने भरी दोपहरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से सोने चांदीे के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए।
अज्ञात बदमाशों ने भरी दोपहरी में घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर पूरा सामान बिखेर दिया और घर पर रखे गेहूं के ड्रम एवं पेटी से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक के भाई राजीव व्यास ने बताया कि वह स्वयं अपनी दुकान पर था और परिवारजन बाहर गए हुए थे। जब मैं 03 बजे घर पहुंचा तो देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर पर कमरे में रखे ड्रम, पेटी के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पड़ोसियों और पास ही मकान पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की।