परशुराम जयंती आज मनाई जा रही है किसी क्रम में छिंदवाड़ा के परशुराम भाटी को से विशेष वाहन रैली एवं कई कार्यक्रम आयोजित किए गए आयोजन समिति ने बताया कि अंगद हनुमान मंदिर से नरसिंहपुर शिवनी रोड होते हुए परशुराम भाटिका तक विशेष वहां रहने का आयोजन किया गया है धर्म प्रेमी बंधु एवं सह जाती बंधु इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है वाहन रैली के पश्चात परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा ।।।।
छिंदवाड़ा के कई मार्ग में विशेष वाहन रैली तथा पूर्व से सिंगार करके परशुराम वाटिका में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।।।
निशुल्क स्वास्थ्य शिवा आईआर एवं रक्तदा शिविर का भी आयोजन सामाजिक बांधो द्वारा किया गया है
2,503 Less than a minute