ताज़ा ख़बरेंशाहजहाँपुर

जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव सैदापुर में लगी आग

जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव सैदापुर में एक व्यक्ति अपने खेत में गेहूं के अवशेष जला रहा था इतने में एक हवा का झोंका आया जिससे आग की चिनगारी एक छप्पर पर जाकर गिरी जिसने अचानक से आग का ले लिया और देखते देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया और जो पूरे गांव में फ़ैल गई लोग के घरों में रखा सामान जल कर राख हो गया बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया परन्तु किसी भी जान जाने की खबर नहीं मिली है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!