मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
मेरे पापा स्कूल छोड़ते वक्त भी हेलमेट नहीं लगाते. थोड़ा उनको भी बता दो हेलमेट क्यों पहनते हैं. फिरोज़ ख़ान
रोहट: राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पाली पुलिस अधीक्षक , आरटीओ पाली के निर्देशानुसार जोधपुर पाली हाइवे प्रबंधन मुथू कुमार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन गाजनगढ़ टोल पर किया इस मौके पर पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हेलमेट मैन आफ मारवाड़ सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने कहा कि कुछ अच्छा करने की जिद और ज़ुनून को सही दिशा में प्रयाग किया जाए तो स्थितियां बहुत दिन तक विषम नही रह पाती है, इस कड़ी मे राज्यमार्गों पे हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के बीड़ा उठाया हाइवे से सटे हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्कूल, होटल ढाबे पर वाहन चालकों , विद्यार्थियो, आम जन को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया जिससे आम जन मानस में यातायात के नियमों पालन करने हेतू काफी बदलाव आया है एक बच्ची बोली मेरे पापा को समझा दो मुझे भी हेलमेट पहननी है. मेरे पापा स्कूल छोड़ते वक्त भी हेलमेट नहीं लगाते. थोड़ा उनको भी बता दो हेलमेट क्यों पहनते हैं. उसकी बात मुझे जीवन भर याद रहेगी. इस मौके पर टोल मैनेजर पवन कुमार, टोल कर्मचारी अमर सिंह ,आनंदराम अशोक सहित हनुमान पटेल सड़क उपयोगकर्ता उपस्थित रहे
दिनांक 30/04/2024
2,502 1 minute read