समाहरणालय, गया
(जिला जन संपर्क शाखा)
गया, 26 अप्रैल, 2024, प्रत्येक शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
*जिला पदाधिकारी की विशेष पहल से भीषण गर्मी को देखते हुए जनता दरबार में आने वाले लोगों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।*
आज जनता दरबार मे 40 से अधिक लोगों के मामले को ध्यानपूर्वक सुना गया, जिसमें प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, परिमार्जन, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इत्यादि मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंडो के प्रभारी पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का जांच करते हुए नियमानुसार कारवाई करने का निर्देश दिया।
गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के निवासी गोपाल प्रसाद द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय द्वारा अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया था परंतु अबतक अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। आज जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, वजीरगंज को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उक्त मामले की जांच करते हुए नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
फतेहपुर प्रखंड के लोकेश कुमार द्वारा जमाबंदी नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया, इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, फतेहपुर को मामले की जांच कर जमाबंदी करवाने का निर्देश दिया गया।
वजीरगंज प्रखंड के योगेंद्र चौधरी द्वारा बताया गया कि बताया गया कि उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला है, जिसमें प्राप्त राशि से मकान का निर्माण कराया जा रहा है, परंतु गांव के दबंगों द्वारा मकान निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा तथा मारपीट इत्यादि किया जाता है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, वजीरगंज को उक्त मामले की जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज