ताज़ा ख़बरें

संकटमोचन हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

हवन पूजन के साथ हजारों लोगों ने ग्रहण किया महाप्रसाद


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बल्लारपुर के कन्नामवार वार्ड स्थित सार्वजनिक संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया सुबह चार बजे से ही शहर के युवाओं ने मंदिर सजाकर आस पास के परिसर की सफाई कर हवन पूजा की तैयारिया शुरू कर दी थी । सुबह 6 बजे हनुमान जन्म के बाद आरती तथा हनुमान चालीसा का पठन किया गया पश्चात सुंदरकांड का भी पाठ किया गया । ज्ञात हो की कुछ वर्ष पहले बिजली का झटका लगने से एक बंदर की मृत्यु हो गई थी उस समय वार्ड के कुछ युवाओं ने मिलकर उसकी समाधि बनाई थी तथा उसी समाधि के ऊपर ही संकटमोचन हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया था । तब से याहा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । इस जन्मोत्सव तथा महाप्रसाद का भव्य आयोजन वार्ड के युवकों के द्वारा किया जाता है । यहां परिसर के हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण करते है । इस आयोजन में श्रीनिवास कटकमवार , गणेश शास्त्र कर, रित्विक कन्नाके, प्रभाकर घुगरे , गोलू घुगरे,देशपाल सौदागर, बिजेंद्र सौदागर, बदल संधू , अजय जुमडे , नवल किशोर शर्मा , आकाश उइके, प्रफुल्ल मदावी, आदि का योगदान रहा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!