सारंगढ़ बिलाईगढ़ – श्रीमान कलेक्टर महोदय धर्मेश कुमार साहू के निर्देश व खनिज अधिकारी श्री हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज विभाग कि टीम द्वारा भटगांव क्षेत्र का आकस्मिक निरिक्षण किया गया | निरिक्षण के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त 03 ट्रेक्टर को जप्त कर सुपुर्दगी कि कार्यवाही कि गईं | टीम द्वारा सरिया क्षेत्र में जाँच के दौरान ग्राम पंचायत बोन्दा के आश्रित ग्राम जोतपुर में उतखनन करते पाए जाने पर मौके पर ही 03 जेसीबी,01 पोकलेन मशीन सहित 02 ट्रेक्टर वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक के लिए सरपंच ग्राम पंचायत कटनगपाली के सुपुर्दगी में रखा गया हैं | यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गईं है | खनिज जाँच टीम में दीपक पटेल, अनुराग नन्द सहित पुलिस बल शामिल थे |
2,505 1 minute read