![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
लालगंज प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हरिहरपुर कैलहा में ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मिश्र ने सोनाक्षी प्रजापति, हिमांशी मिश्रा, खुशबू वर्मा, नादिया बानो, महिमा वर्मा, सोनाली वर्मा, दिव्या, महक वर्मा, आयूषी वर्मा, सलोनी आर्या सहित15 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाया । इस मौके पर उन्होने बताया कि नौरात्रि में देवी स्वरुपा कन्याओं का खाता बैंक में खुलवाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ इससे मन प्रसन्न है। इस मौके पर मो. शरीफ, शेरे भाई, सोनू वर्मा, राजेन्द्र, सोनू मिश्र, राजेश, दीपक आदि रहे ।