
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
पांडू.से
थाना क्षेत्र के ठेकही गांव के पारा शिक्षक संघ के नेता अरविंद विश्वकर्मा को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल दिया. गुरुवार की रात अरविंद विश्वकर्मा के ट्रैक्टर से बिजली की खंभा तोड़ देने की बात को लेकर
विवाद हुआ था. आरोप है कि गांव के महेंद्र विश्वकर्मा, ब्रजकिशोर विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा व गिरवर विश्वकर्मा ने अरविंद विश्वकर्मा की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गये. परिजन उन्हें
इलाज के लिए पांडू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.