ताज़ा ख़बरेंहरदोई

ट्रैक्टर ट्राली लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 साथी अभी भी है फरार

ट्रैक्टर ट्राली लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 साथी अभी भी है फरार

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रुपापुर चीनी मिल गेट पर विगत दिनों हुई ट्रैक्टर-ट्राली लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जनपद फर्रुखाबाद निवासी 4 शातिर लुटेरों को सरसई जनपद सीमा से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि उनके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं।

ज्ञात हो कि फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना अंतर्गत गड़रिया किराचन गांव निवासी अजय कुमार रैदास पुत्र रामस्वरुप विगत 29 मार्च की शाम को अपने ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल आया था, भतीजा रवि पुत्र सर्वेश व भांजा गौतम पुत्र वीरपाल भी उसके साथ आए थे। अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गन्ने की तौल होने के बाद वह तीनों लोग अपनी ट्राली में सो गए। उसी बीच 30 मार्च की सुबह 3 बजे वहां 8 अज्ञात बदमाश पहुंचे, बदमाशों ने पहले तो तीनों को तमंचे की बट से पीटा, उसके बाद मोबाइल व पांच सौ रुपये छीन कर उन्हें ट्राली से नीचे फेंक दिया। बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लूट कर भाग गए। चीनी मिल गेट पर हुई लूट की घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। पाली थाना पुलिस ने विगत 30 मार्च को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की थी। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम ने सरसई जनपद सीमा से सत्येंद्र सिंह पुत्र धनपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह,सर्वेंद्र सिंह पुत्रगण सूबेदार सिंह, मानसिंह पुत्र सिया राम यादव सर्व निवासी ग्राम लोहा पानी थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया है। उपरोक्त बदमाशों के विरुद्ध जनपद फर्रुखाबाद में चोरी, धोखाधड़ी,बलवा,शस्त्र अधिनियम आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार, हृदय राम यादव, शिव शंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल चंद्र कुमार, असलम, अरुण कुमार वर्मा शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!