उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

छल कपट से पूजा पाठ करने आया अज्ञात व्यक्ति निकल चोर यूपी प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्र

छलकपड़ से पूजा पाठ करने आया अज्ञात व्यक्ति निकाल कर

*ब्रेकिंग*
*@ संदीप सिंह*

*छल कपट से पूजा पाठ करने आया अज्ञात व्यक्ति निकला चोर*

*हनुमान मंदिर से चुराया चांदी का मुकुट, लेकर हुआ फरार*
*
*पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र के सूडेमऊ नहर मार्ग के समीप स्थित है संकट मोचन हनुमान मंदिर*
प्रतापगढ़
पूजा करने के नाम पर आया साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने चुराया हनुमान जी का मुकुट । मामलापट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत सूडेमऊ नहर पटरी के समीप स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बीते बुधवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब एक अज्ञात साइकिल सवार व्यक्ति मन्दिर में दर्शन पूजन करने हेतु मन्दिर के संचालक पुजारी पंडित अनंत राम मिश्र कहीं बाहर गए हुए थे उनकी पत्नी मन्दिर पे मौजूद थी, आये हुए अज्ञात साइकिल सवार व्यक्ति ने कहा कि मुझे मन्दिर में दर्शन पूजन करना है यह बात सुनकर मन्दिर के संचालक पुजारी की पत्नी बोलीं की पूजा कर लिजिए यह कहकर घरेलू कार्यों में व्यस्त हो गई। इसी बीच मौका देख पूजा करने वाला अज्ञात व्यक्ति ने संकट मोचन हनुमान जी के मस्तक पर लगे चांदी के मुकुट को चोरी करके फरार हो गया। कुछ देर बाद जब मन्दिर के पुजारिन आयी तो देखा मूर्ति में लगे हनुमान जी के मस्तक से चांदी का मुकुट गायब था,यह देख दंग रह गई ।इसकी सूचना लोगों में फैलते ही चोर की खोज बीन करने लगे परन्तु उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। बता दें कि इसके पूर्व में भी मन्दिर में लगे घंटा चोरी हो चुका था। इस सम्बन्ध में मन्दिर के सेवक का कहना है कि जिस तरह से छल कपट से हनुमान जी के पूजा पाठ के नाम पर मुकुट को चोर चोरी करके ले गया है अति शीघ्र ही उसका विनाश व पतन का मार्ग प्रशस्तहो गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!