
कड़ा धाम थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता तमंचा वा दो जिंदा कारतूस 315 बोर के तमंचा के साथ अभियुक्त किया गया गिरफ्तार आज दिनांक 21/3/2024 को कड़ा धाम थाना उपनिरीक्षक योगेश कुमार यादव ने मय हमराही के साथ अभियुक्त जावेद अहमद उर्फ सद्दाम पुत्र महताब अली निवासी कजियाना कड़ा धाम को किया गिरफ्तार। जिला प्रमुख सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज।