Uncategorizedकृषिताज़ा ख़बरें

लगातार हो रही अतिवृष्टि ओलावृष्टि से किसान परेशान  तैयार हुई खड़ी फसल हुई बर्बाद

पूर्व विधायक पहुंच रहे पीड़ित किसानों के बीच

 

रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज 

सिवनी केवलारी।जिले भर में हो रही बीते तीन दिनो से ओलावृष्टि तूफान से सैकड़ों गांवों हुए प्रभावित।किसानों की तैयार हुई खड़ी फसल हुई खराब केवलारी विधानसभा क्षेत्र में भी हुई अतिवृष्टि एंव ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के बीच पहुंच पूर्व विधायक राकेश सिंह पाल ने किसान भाइयों से मुलाकात कर उनकी फसलों का जायजा लिया एंव दुरभाष से राजस्व विभाग के तहसीलदार एंव अधिकारीयो से बात कर जल्द ही किसान भाइयों की फसलों का सर्वे उचित मुआवजा दिया जाने की बात कही तो वही पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार,भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री किसानों के ऊपर आई इस प्राकृतिक आपदा में किसान भाइयों के साथ है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!