अन्य खबरेकोटाताज़ा ख़बरेंराजस्थान
Trending

कोटा पुलिस की अच्छी पहल-गुड न्यूज़ महिलाओं के लिए- महिला हेल्पलाइन पुलिस मोबाइल यूनिट में दो वाहन शामिल- कोटा शहर में कई बार भी महिलाओं या बालिकाओं के साथ घटित घटना या अपराध की सूचना पुलिस मोबाइल वहान पर दे सकती है, शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत पहुंचकर महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी

कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

हेल्पलाइन पुलिस मोबाइल यूनिट प्रथम प्रतिक्रिया वा हान  के तहत दो वाहनों को एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एसपी दुहन ने बताया कि पुलिस मोबाइल यूनिट प्रथम प्रतिक्रिया वहान का संचालन अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कोटा के माध्यम से जाएगा, जो 24 घंटे संचालित रहेगी, दोनों मोबाइल वाहनों का कार्य क्षेत्र गोबरिया बावड़ी सर्किल थाना अनंतपुरा व भदाना सर्किल थाना रेलवे कॉलोनी पर रहेगा, जो महिलाओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर तुरंत पहुंचकर सहायता प्रदान करेगी, और उचित कानूनी कार्यवाही करेगी l

 महिलाएं बालिकाएं वह छात्राएं अपने साथ घटित होने वाले अपराधों की सूचना महिला हेल्पलाइन नंबर-112-1090 या महिला हेल्पलाइन मोबाइल नंबर-9468800005 पर दे सकती है, मोबाइल वाहन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!