उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सूदखोर के चंगुल में फंसे भाजपा के नेता और व्यापारी ने बी बी डी ग्रीन सिटी स्थित आवास के बाथरूम में खुद को गोली मार ली है,गोली की आवाज पर परिजनों ने व्यापारी हर्ष टंडन को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता की तहरीर पर ब्याज पर पैसा देने वाले वाले बाराबंकी निवासी सुजीत शाह पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बाराबंकी में बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य और व्यापारी संगठन के पदाधिकारी हर्ष टंडन अपने पिता के साथ राजधानी लखनऊ बीबीडी ग्रीन सिटी के लोटस अपार्टमेंट में विला नंबर 72 में सपरिवार रहते हैं, पिता मदन मोहन टंडन के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे के लगभग उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया कॉल करने वाले से हो परंपरा स्वीट्स कमता चौराहे पर मिलने की बात कर रहे थे, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही हर्ष ने विला की पहली मंजिल पर बने बाथरूम में खुद को दरवाजा बंद करके अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं बाराबंकी भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य और व्यापार संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
पिता मदन मोहन टंडन ने बताया कि मेरा बेटा हर्ष टंडन बीजेपी में सक्रिय कार्यकर्ता के साथ-साथ बाराबंकी में व्यापार करता था और वह व्यापारी संगठन में पदाधिकारी था। पिता ने बताया कि व्यापार के सिलसिले मे उसने सुजीत शाह नाम के एक व्यक्ति से ब्याज पर पैसे लिए थे, जो हर महीने पैसे की डिमांड करता था।
परिवार वालों के मुताबिक ली गई रकम से 10 गुना ज्यादा दिया भी जा चुका था, लेकिन सूदखोर ब्याज लेने वाले उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे, उनलोगो ने जल मे फसाकर उसके बाराबंकी शहर में करोड़ों रुपए के घर पर भी कब्ज़ा कर लिया था इसके बाद सुजीत शाह आए दिन पैसे देने के लिए दबाव बना रहा था।
मृतक के पिता ने वारदात के बाद शुक्रवार को तहरीर देकर बी बी डी थाने में बाराबंकी निवासी सुजीत शाह पर आईपीसी 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है की घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है थाने के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है।
वारदात को लेकर जांच की जा रही है।