Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेशसिवनी
Trending

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

कथा समय 1:00 बजे से 5:00 बजे तक आप सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचे

केवलारी राधाकृष्णन वार्ड नंबर15 बिनेकी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ

के चौथे दिन श्रद्धालु कृष्ण रंग में रंगे नजर आए। कृष्ण जन्मोत्सव आनन्द धूम-धाम से मनाया गया। कृष्ण झाकियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रसंग के दौरान श्रद्धालु नंदलाला प्रकट भये आज, बिरज में लड़ुआ बंटे..नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल…आना आना रे आना नंदलाल आज हमारे आंगन में जैसे भजनों पर झूमते रहे, नन्द और यशोदा के लाला की जय के उद्घोष कथा पांडाल में गूंजते रहे। जन्मोत्सव के उपरांत विधिवत कृष्ण पूजन के बाद मिठाई का वितरण किया गया। कथावाचक पंडित मुकेश कृष्ण शास्त्री जी ने प्रभु भक्ति की महिमा बताते हुए बलि-वामन प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।न्यूज़ रिपोर्टर बसंत यादव 9009364958
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!