Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशपंजाबव्यापार

अर्थव्यवस्था को‌ लेकर आई अच्छी खबर

अर्थव्यवस्था को‌ लेकर आई अच्छी खबर

 

रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — भारत सहित पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था लगभग पिछले चार-पांच सालों से सुस्त गति लिए हुए थी। इस दौरान कई देशों की ग्रोथ नेगेटिव की और भी गई परन्तु भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत होने के चलते ज्यादा समस्या नही हुई। लेकिन सरकार के विभिन्न प्रयासों के बावजूद उम्मीद के मुताबिक जीडीपी ग्रोथ में वृद्धि नही हो पा रही थी । आज चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे तिमाही ( अक्तूबर – दिसंबर) में जीडीपी को लेकर बहुत अच्छी खबर आई है। इस तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.4% दर्ज की गई है जो आरबीआई द्वारा जारी संभावित आंकड़े 7% से काफी अधिक है। पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8% और दूसरी तिमाही में 7.6% रही। गौरतलब है कि विश्व के विकसित देशों की तुलना में मौजूदा समय भारत की जीडीपी ग्रोथ शानदार रही है। इसी तिमाही में चीन की विकास दर ‍5.2 % , अमेरिका की विकास दर 3.2% , जापान 0.4% और ब्रिटेन 0.1% विकास दर रही है। यदि ग्रोथ की रफ्तार इसी तरह जारी रहती है तो आने वाले समय में भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!