- प्रैस विज्ञप्ति
आज दिनांक 18.02.2024 को राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी राजपा, पार्टी के जिला महासचिव सह कमिटी अध्यक्ष मधेपुरा,”अरुण कुमार मंडल, तथा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार द्वारा,”मो0कमाल उद्दीन ग्राम पंचायत सिकरहट्टी वार्ड नं०8 को,/”कुमारखंड प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर नव निर्वाचित नियुक्त किया गया है पार्टी की और से सभी पदाधिकारी &थाना अध्यक्ष कुमारखंड को सूचना अवगत,”अरुण कुमार मंडल जिला महासचिव सह कमिटी अध्यक्ष द्वारा तथा अखिलेश कुमार जिला अध्यक्ष,ओकील कुमार,दिनेश कुमार द्वारा पार्टी में शामिल होने पर,”नव निर्वाचित पदाधिकारी कुमारखंड प्रखंड उपाध्यक्ष मौके पर बोला में पार्टी राजपा को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे
बधाई एवम सुभाकामनाएं