उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

कार्यालय में समय से आने और जाने पर विशेष ध्यान दे

सिद्धार्थनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 22 फरवरी से आयोजित बोर्ड परीक्षा को शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिविनि कार्यालय में तैनात पटल सहायकों की बैठकमें समय से आने और जाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शासन अथवा प्रशासन के स्तर से आने वाले पत्रों का समय से अनुपालन के लिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी। कार्यालय से बाहर जाने वाले पत्रों का समय से डिस्पैच कराकर संबंधित के पास रिसीव कराने की व्यवस्था को गति देना होगा।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान स्थापित कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों के पास मोबाइल पर आए शिकायत अथवा सुझाव को गंभीरता से सुनकर उसके त्वरित निस्तारण के लिए भी सजग रहना होगा। मोबाइल पर बातचीत के दौरान सभ्यता और शालीनता का परिचय देने की कोशिश हो। अनावश्यक किसी से उलझें नहीं। किसी भी स्तर पर समस्या का समाधान न होने पर एक बार संज्ञान में लाया जाए, जिससे समय से उसका निस्तारण किया जा सके। बैठक में अबैदुल्लाह शाह, दीपेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र, मनसब अली, उमाशंकर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!