ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच ने रेल यात्रियों की समस्याओ को लेकर सौंपा ज्ञापन*

खास खबर

*सद्भावना मंच ने रेल यात्रियों की समस्याओ को लेकर सौंपा ज्ञापन*

खंडवा।सद्भावना मंच सदस्यों ने स्टेशन पर पहले की भांति प्रीपेड ऑटो बूथ को शुरू करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, प्रस्तावित अलीराजपुर-खंडवा रेल लाइन को यदि बड़गांव गुर्जर रेलवे स्टेशन से जोड़ने को लेकर ज्ञापन दिया कि इससे खंडवा जिले के यात्रियों को अनेक महत्वपूर्ण मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों से वंचित होना पड़ेगा, जिनमें प्रमुख रूप से हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, गोवा, केरल तथा मुंबई की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियाँ शामिल हैं।
दूसरा,उपरोक्त गंतव्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले खंडवा के यात्रियों को बड़गांव गुर्जर स्टेशन पर उतरकर खंडवा पहुँचना पड़ेगा, इसके साथ ही तीन पुलिया और ब्रिज के बारे में स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार साहा को डीआरएम भुसावल के नाम ज्ञापन सौंपा।सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन,सुरेन्द्र गीते,एन के दवे,गणेश भावसार, कमल नागपाल,ललित चौरे,सईद खान,राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा,एम एम कुरैशी आदि उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!