
जगदलपुर नगर के फूड पार्क के रूप में प्रसिद्ध चौपाटी में गुरुवार देर शाम को मोमोज अड्डा नाम से नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ हुआ। महापौर संजय पांडे ने निगम के एमआईसी मेम्बर निर्मल पाणिग्राही, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष,निरंजन दास, सामाजिक संस्था बैक बैंचर्स के अध्यक्ष महेन्द्र महापात्र सहित नगर के अनेक प्रतिष्ठित जनों के मौजूदगी में फीता एवं केक काटकर इस प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया।
नगर में स्वाद के दीवानों को अब 100 प्रकार के मोमोज का स्वाद चखने को मिलेगा । इसके अतिरिक्त कॉन्टिनेंटल फूड, चाइनीज फूड जैसी जी को ललचाने वाले लजीज आइटम भी मोमोज अड्डा में उपलब्ध रहेंगे।
मोमोज अड्डा की खास बात यह है कि यहां मोमोज और कॉन्टिनेंटल फूड नेपाल से आए शेफ के द्वारा बनाया जा रहा है । वैसे भी मोमोज का ओरिजिन नेपाल को माना जाता है तो,यहां स्वाद के दीवानों को मोमोज का मूल स्वाद वह भी 100 वैरायटी में मिलेगा ।
मोमोज अड्डा के संचालक राजेश पांडे ने कहा कि नगर में एक चाइनीज, कॉन्टिनेंटल और स्वादिष्ट मोमोज की मांग थी , जिसको पूरी करने के लिए चौपाटी में मोमोज अड्डा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां के शेफ नेपाली हैं इसीलिए मोमोज और अन्य चीजें पूरी तरह से मौलिक और स्वादिष्ट मिलेगी।
वहीं महापौर संजय पांडे ने मोमोज अड्डा के संचालक राजेश पांडे को शुभकामनाएं देते हुए स्वाद प्रेमियों को भी बधाई दी । महापौर संजय पांडे ने कहा कि चौपाटी में मोमोज अड्डा का भव्य शुभारंभ किया जिससे स्वाद प्रेमियों को 100 अलग अलग प्रकार के मोमोज का स्वाद चखने को मिलेगा । उन्होंने कहा कि मोमोज अड्डा में बहुत ही कम दाम पर बेहतरीन स्वाद संचालक राजेश पांडे ने देने का वादा किया है । स्वाद प्रेमियों के लिए यह नगर का प्रमुख आकर्षण होगा।











