रायगढ़

रायगढ़ – डॉ. समीक्षा श्रीवास्तव के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे साहित्यकार।

रायगढ़। सुप्रसिद्ध चित्रकार, रंगकर्मी एवं बहु-आयामी व्यक्तित्व श्री मनोज श्रीवास्तव की सुपुत्री डॉ. समीक्षा श्रीवास्तव का विवाह नागपुर निवासी अंकेश सिन्हा के साथ अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

रायगढ़ – डॉ. समीक्षा श्रीवास्तव के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे साहित्यकार।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान 

रायगढ़ के सुप्रसिद्ध चित्रकार, रंगकर्मी एवं बहु-आयामी व्यक्तित्व श्री मनोज श्रीवास्तव की सुपुत्री डॉ. समीक्षा श्रीवास्तव का विवाह नागपुर निवासी अंकेश सिन्हा के साथ अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शहर और आसपास के क्षेत्रों के साहित्य, कला, संगीत, रंगमंच तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

डॉ. समीक्षा श्रीवास्तव और अंकेश सिन्हा के परिणयोत्सव का आशीर्वाद समारोह रायगढ़ के अग्रोहा धाम परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ सहित आसपास के जिलों के नामचीन साहित्यकारों, कलाकारों और समाजसेवियों ने उपस्थित होकर नवदंपति को शुभाशीष प्रदान किए तथा उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।

समारोह में उपस्थित प्रमुख साहित्यकारों एवं कलाकारों में

डॉ. सुधा देवांगन, डॉ. रुक्मणी ठाकुर, डॉ. आशा मेहर, किरण अरुणा साहू, डॉ. गुलशन खम्हारी, कल्याणी मुखर्जी, प्रदुम्न पुरुषोत्तम गुप्ता, डॉ. मनीषा अवस्थी, डॉ. अजय पटनायक, मयंक अरविंद सोनी सार्थक, डॉ. तेजराम नायक ‘तेज’, लोकेश गुप्ता, सुखदेव राठिया, हरेंद्र डनसेना, पूर्णिमा चौधरी, लीशा पटेल, रामगोपाल शुक्ल, कन्हैया गुप्ता, धनेश्वरी धरा, सुशीला साहू ‘विद्या’, श्याम नारायण श्रीवास्तव, तथा राकेश नारायण बंजारे विशेष रूप से शामिल रहे।

सभी साहित्यकारों एवं कला-प्रेमियों ने नवयुगल को जीवन के नए सफर की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल प्रार्थना की।

कार्यक्रम के दौरान साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चर्चा का भी मनोहारी वातावरण बना रहा। सभी ने मनोज श्रीवास्तव की बहुआयामी सक्रियता—साहित्य, चित्रकला, रंगमंच, संगीत व नृत्य क्षेत्र में उनके योगदान—की सराहना की और इस अवसर को “साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिवार का एक स्नेहिल मिलन उत्सव” बताया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!