
तमनार। ग्राम अराईमुड़ा में परंपरागत आस्था और उल्लास के बीच लोभोणी झूला रथ यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे ग्राम में धार्मिक माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। रथयात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज, भजनों और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामवासियों को इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसी धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियाँ समाज में एकता और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करती हैं।
इस अवसर पर विशेष रूप से रोडोपाली मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, जनपद सदस्य देवसिंह राठिया, ग्राम की सरपंच नेहा अनंतराम राठिया, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण राय, भाजपा महामंत्री रोडोपाली झूमुक लाल कुराल, चंदन चौहान, जगत राठिया, उप सरपंच सहनू राम राठिया, पूर्व सरपंच घसिया राम राठिया व घनश्याम राठिया, पंच नीलावती राठिया सहित बड़ी संख्या में पंच-गण, जनप्रतिनिधि और ग्राम के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
रथयात्रा में ग्रामीणों ने परंपरागत वेशभूषा में शामिल होकर भक्ति भाव से झूलों और रथ का दर्शन किया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
समारोह के दौरान प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु लामिखार, जमाबिरा और लामडरहा को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों ने कार्यक्रम में और भी उत्साह का संचार किया।
आयोजन को सफल बनाने में आर.के. टेंट का विशेष सहयोग रहा, जिसकी सराहना ग्रामवासियों ने की।