ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी संस्थान के सहयोग से स्वच्छता अभियान संपन्न*

खास खबर

*स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी संस्थान के सहयोग से स्वच्छता अभियान संपन्न*

स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत अटल सरोवर परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले द्वारा किया गया, जिसमें नगर निगम अमले के साथ-साथ ब्रह्मकुमारी संस्था के प्रबुद्धजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

अभियान के दौरान अटल सरोवर परिसर एवं आसपास के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। नगर निगम अमले एवं उपस्थित स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर कचरा हटाया तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर श्री सिटोले ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि नागरिक स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!