उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित सीएचसी बड़हलगंज में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का उद्घाटन

आयुष्यमान आरोग्य मंदिर का भी हुआ उद्घाटन

त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ

अभिषेक यादव गोरखपुर

बड़हलगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को सीएचसी बड़हलगंज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी थे, जबकि सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल गुप्ता आयोजक रहे। विधायक राजेश त्रिपाठी ने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की।इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।इसमें ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जांच जैसी सामान्य जांचें शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड और आभा आईडी कार्ड पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान शिविर, नि:क्षय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण और अंगदान पंजीकरण जैसी गतिविधियां भी इस अभियान का हिस्सा हैं। महिलाएं और बच्चे इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी या आंगनवाड़ी केंद्र पर जा सकते हैं। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।विधायक ने फल और मीठा देकर महिलाओ की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त योजना का उद्घाटन करने और जनता से संवाद का सीधा लाइव प्रसारण भी मौजूद लोगों को सुनाया गया।

कार्यक्रम के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने आरो प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।उसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन भी विधायक राजेश त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, बृजेश वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!