सोनभद्र

16 के बी ट्रांसफार्मर खराब से जनता अंधेरे में रहने की मजबूर

कोन ब्लाक के कचनरवा सब स्टेशन के नवा टोला वासिन गांव के चेरो भुइया एवं तेली बस्ती के 16kb के परिणामित्र (ट्रांसफार्मर ) पिछले दो माह पहले जल कर खराब हो गया उक्त बस्ती के लोगो ने परिणामित्र बदलने के लिए पूर्वाचल विद्युत विभाग के हेल्पलाइन न 1912 पर कई बार शिकायत करने के बाद परिणामित्र नही बदलने के बाद अयोध्या पुत्र तापेश्वर ने मुख्यमंत्री महोदय के igrs पर 18अगस्त 2025 पर शिकायत किया जिसका संदर्भ संख्या 40020025011470 है विजली विभाग द्वारा एक सप्ताह बाद आख्या लगाया गया उसमें संदर्भ सख्या 40020025010989 और शिकायत कर्ता में अयोध्या के जगह मंजूर आलम और नवा टोला वासिन के जगह बघारू का रिपोर्ट लगा दिया उक्त बस्ती देव शरण अयोध्या श्याम पूरन सोहर उपभोक्ता ने बताया की दो माह से ट्रांसफार्मर खराब कई बार शिकायत करने बाद खराब ट्रांसफार्मर नही बदलने से रात के अँधेरे में जहरीले जीव जंतु का डर बना होता है अगर भविष्य में कोई अप्रिय घटना होगा तो सरा जिम्मेदारी विद्युत बिभाग के कर्मचारीयों का होगा इस मामले में कचनरवा के क्षेत्रीय जेई अजय गुप्ता सेल फोन बात किया तो उन्होंने बताया की उक्त परिणामित्र ख़राब की शिकायत जानकारी में उसका pnr नंबर बना बदलने के लिए वर्कसांप को भेज दिया हूं कुछ दिन में बदल दिया जायेगा अब देखने की बात परिणामित्र बदल दिया जाता है या इसी तरह लोग अँधेरे में रहने के लिए विवस रहते है ये बात भविष्य के गर्व में छुपा है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!