अन्य खबरे

अवैध मुरम परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जब्त।

माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

कटनी। थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध मुरम परिवहन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस ने मुरम लोड ट्रैक्टर के चालक से वैध दस्तावेज मांगे, जो प्रस्तुत न कर पाने पर वाहन सहित सामग्री को जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई।

 

दिनांक 26 जुलाई को माधवनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एलआईसी ऑफिस के सामने की पहाड़ी की ओर से अवैध मुरम का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक सफेद-नीले रंग का स्वराज कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर, लाल रंग की ट्रॉली में लोड मुरम के साथ पकड़ा गया।

 

चालक ने अपना नाम गणेश यादव पिता राममिलन यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बरगवां कटाये घाट, थाना रंगनाथनगर जिला कटनी बताया। पूछताछ में चालक मुरम संबंधी किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।

 

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड मुरम को जब्त कर आरोपी को थाना लाकर मुरम चोरी और अवैध परिवहन के आरोप में धारा 303(2) बीएनएस एवं 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही आरोपी को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस तामील किया गया।

 

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक चौबे, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक रवि मोहन जाटव, आरक्षक पिंटू की सक्रिय भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!