कटनी। शहर के हृदय स्थल पर मौजूद घंटाघर से गर्ग चौराहे तक सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों एवं ठेले पटरी वालों के कारण इस मार्ग पर आवागमन हमेशा ही परेशानी खड़ी करता रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर आज यातायात पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस एवं नगर निगम की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर घंटा घर (रामलीला मैदान) से गर्ग चौराहा तक सड़क किनारे खड़े वाहनों एवं वेंडरों को हटवाया गया। साथ ही रामलीला मैदान घंटाघर में खड़े अवैध वाहनों को हटवाकर रामलीला मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सड़क किनारे लगे वेंडरों को समझाइश दी गई कि सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करे, जिसके कारण यातायात बाधित जैसी समस्या उत्पन्न ना हो एवं आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
2,552 1 minute read














